साउथ एक्टर निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरम की मिनी बजट में बनी साउथ इंडियन फिल्म कार्तिकेय 2 बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाये हुए है… तेलुगु में बनी कार्तिकेय 2 ओरिजिनल लैंग्वेज से लेकर हिंदी तक इसी की चर्चा हो रही है. तेलुगु के साथ साथ हिंदी भाषा में भी फिल्म धुएंदार कमाई कर रही है… और इस बात से मेकर्स की तो वह वाही है… इतनी शानदार कमाई अगर पहले हफ्ते तक ही होती तो भी उतनी बड़ी बात नहीं थी लेकिन कार्तिकेय 2 तो दूसरे वीक भी नहीं रुक रही…